जिला साहू संघ कबीरधाम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति

कवर्धा। जिला साहू संघ कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ने समाज की प्रतिष्ठा और सम्मान से जुड़े विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा साहू समाज के गौरव एवं छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के संबंध में दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम को औपचारिक ज्ञापन सौंपा।
जिला साहू संघ ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों द्वारा की गई इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी न केवल एक व्यक्ति विशेष, बल्कि पूरे साहू समाज की सामाजिक अस्मिता और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। संघ ने इस बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय एवं सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाला बताया।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री धरमराज साहू ने कहा कि साहू समाज सदैव शांति, सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखता है, किंतु समाज के स्वाभिमान पर आघात किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि समाज की सर्वसम्मत मांग है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने बयान को 10 दिवस के भीतर सार्वजनिक रूप से वापस लें तथा समाज से स्पष्ट शब्दों में क्षमा याचना करें।
संघ ने जिला प्रशासन से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि निर्धारित समय-सीमा में समाज की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो साहू समाज लोकतांत्रिक एवं चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पक्ष की होगी।
जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, जिला उपाध्यक्ष श्री कौशल साहू, संगठन सचिव श्री लोकचंद साहू, पूर्व महामंत्री श्री धर्मराज साहू, तहसील अध्यक्ष श्री श्रवण साहू, युवा अध्यक्ष श्री खिलेश्वर साहू, मीडिया प्रभारी श्री दिलीप साहू सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला प्रतिनिधि एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




