कबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कबीरधाम में शाकम्बरी जयंती समारोहों में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री, सामुदायिक भवन का लोकार्पण, छेरछेरा पर्व की दी शुभकामनाएं


कवर्धा। माता शाकम्बरी जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित जयंती समारोहों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने माता शाकम्बरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।


उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम बेनदरची, मजगांव, सहसपुर लोहारा, लालपुर एवं मोहरा में पटेल समाज द्वारा आयोजित माता शाकम्बरी जयंती समारोहों में सहभागिता करते हुए समाजजनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व-परंपरा छेरछेरा की भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, दान और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करता है।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्राम मजगांव में भोयरा मरार पटेल समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज की सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा।


अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि माता शाकम्बरी अन्न, प्रकृति और करुणा की प्रतीक हैं। उनका जीवन और संदेश समाज को आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण की दिशा में प्रेरित करता है। माता शाकम्बरी की उपासना हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देती है।


बेनदरची में उन्होंने पटेल समाज के सदस्यों से संवाद करते हुए क्षेत्र में सड़क, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, शेड एवं स्टेडियम जैसे विकास कार्यों की जानकारी ली तथा मुख्य मार्ग निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।


ग्राम मजगांव में उन्होंने कहा कि पटेल समाज सदैव परिश्रमी और आत्मनिर्भर रहा है। शाकम्बरी माता की कृपा से यह समाज धन-धान्य से सम्पन्न रहा है और सामूहिकता के साथ कार्य करने की परंपरा को सशक्त करता आया है।


सहसपुर लोहारा में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पटेल समाज स्वाभिमान और उद्यमशीलता का प्रतीक है। उन्होंने माता शाकम्बरी से प्रार्थना की कि सभी के घर धन-धान्य से परिपूर्ण हों, खेत लहलहाएं और समाज स्वस्थ व समृद्ध रहे।
इस अवसर पर जिला भोयरा मरार पटेल समाज के अध्यक्ष श्री शंकर पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री परदेशी पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री लोकचंद साहू, श्री विजय पटेल, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्री राम किंकर वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नंद श्रीवास, लोहारा अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम कुमार भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button