भिलाई की कनिष्का चटर्जी बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स।

भिलाई : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2025 में एस एस फाउंडेशन के द्वारा मिसेज इंडिया का आयोजन किया गया जिसमें देशभर की लगभग 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें इस्पात नगरी की कनिष्क चटर्जी ने विशेष इंडिया यूनिवर्स का किताब जीता। इस प्रतियोगिता की आयोजन श्रीमती शिखा साहू जी हैं, प्रतियोगिता का आयोजन कैंडोलिन बीच सोनेस्टा इन रिजॉर्ट गोवा में किया गया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में अनीता शर्मा , प्रतिभा कांबले , दीपांशी घोष, माही सांवरिया देव श्रीवास, पल्लवी कौशिक (इंटरनेशनल ग्रूमिंग एक्सपर्ट) थे।
प्रतियोगिता का मंच संचालन रानी साहू के द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों की मुख्य मेकअप आर्टिस्ट फोजिया तारीक जिलानी के द्वारा किया गया था।
प्रतियोगिता में विजेता रही कनिष्का चटर्जी मुख्य एवं सेलिब्रिटी महक चहल का मेकअप धीरा कपूर के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि महक चहल थी। प्रतियोगिता मैं पांच राउंड हुए जिसमें नॉर्मल वाक , टैलेंट राउंड, क्वेश्चन राउंड , इंटरव्यू एवं जनरल नॉलेज था। 26 एवं 27 अप्रैल 2025 को हुई इस प्रतियोगिता में सभी राउंड में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर भिलाई की कनिष्का चटर्जी ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया जिससे पूरा भिलाई ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रतियोगिता जीतकर गौरवान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *