छिरहा चौक, कवर्धा में बड़ा हादसा: अनियंत्रित ट्रक घर और कार्यालय में घुसा, चालक गंभीर रूप से घायल

कवर्धा। जिले के व्यस्ततम छिरहा चौक में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब वाइट सीमेंट से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर और छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ, कवर्धा के कार्यालय में जा घुसा। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से चालक ने ट्रक को मोड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सीधे कार्यालय व पास के घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
हादसे के समय कार्यालय में मौजूद दो लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फँस गया था। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस, स्थानीय नागरिकों और रेस्क्यू टीम ने लगभग तीन घंटे तक संयुक्त अभियान चलाया। केबिन को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ वह गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है।
हादसे के बाद ट्रक पलट गया और उसमें भरा वाइट सीमेंट सड़क पर बिखर गया। घटना के कारण छिरहा चौक पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया।




