कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.62 किलो गांजा के साथ सक्रिय तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैण्ड पर पुलिस ने सक्रिय गांजा विक्रेता को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया बस स्टैण्ड क्षेत्र में गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही संतोष विश्वकर्मा (उम्र 55 वर्ष), निवासी ठाकुर बस्ती, लोहार पारा, ग्राम धमकी को घेराबंदी कर पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से सफेद–गुलाबी रंग के झोले में रखा गया गांजा बरामद किया गया। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर गांजे का कुल वजन 2 किलो 620 ग्राम पाया गया। बरामद मादक पदार्थ को विधिवत सीलबंद कर थाना कवर्धा लाया गया। आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की धारा 20 (बी) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन एवं डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। थाना प्रभारी कवर्धा योगेश कश्यप एवं उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित, समन्वित और सतर्क कार्रवाई कर अपराध को समय रहते रोकने में सफलता प्राप्त की।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।




