कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बाहरी लोगों की पहचान जांच में, होटल संचालकों को दिए सख्त निर्देश

कवर्धा । डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस और माननीय प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस ने कवर्धा शहर में स्थित होटल, लॉज और ढाबों में सघन जांच अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान बाहर से आए यात्रियों, मज़दूरों व अन्य आगंतुकों की गहन पहचान जांच की गई और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।
एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर और कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप की टीम ने शहर के प्रमुख होटलों और लॉजों में रजिस्टर, आईडी प्रूफ और आगंतुक विवरणों का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने होटल एवं लॉज संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—बिना पहचान पत्र किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए।प्र
प्रत्येक आगंतुक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और पहचान दस्तावेज रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित थाना या कंट्रोल रूम को दी जाए।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे जैसे उच्चस्तरीय कार्यक्रमों के कारण जिले में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।




