कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

कलेक्टर ने धरमपुरा, बोड़ला और राम्हेपुर में एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण, बीएलओ को दो दिनों में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश

कवर्धा । जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति का जायजा लेने कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को धरमपुरा, बोड़ला एवं राम्हेपुर क्षेत्रों में मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर सत्यापन, प्रगणन फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए बीएलओ टीमों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एसआईआर कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ इसे गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित क्षेत्रों में व्यवस्थित कार्य विभाजन कर बीएलओ सुबह और शाम के समय घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएं, ताकि फॉर्म संग्रहण में तेजी आए और बार-बार जाने की आवश्यकता न पड़े। कलेक्टर ने सभी बीएलओ को आगामी दो दिनों के भीतर लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

मैदानी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने विभिन्न टीमों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और तत्काल समाधान के सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग सुबह-शाम घर पर उपलब्ध रहते हैं, इसलिए उसी समय संपर्क कर फॉर्म संग्रहण की रफ्तार बढ़ाई जाए।

इस अवसर पर एसडीएम श्री चेतन साहू, श्री सागर सिंह, खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम, भोरमदेव शक्कर कारखाना के एमडी श्री जी.एस. मिश्रा, तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी, राजश्री पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button