कवर्धा में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भोरमदेव विद्यापीठ में मिल रहा मार्गदर्श उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की दोहरी पहल से स्वास्थ्य व शिक्षा को नई दिशा

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा—दोनों क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। 22 नवंबर को जिला अस्पताल कवर्धा में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा, जिसमें बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक मेमोग्राफी, ब्रश साइटोलॉजी और पेप स्मीयर जैसी उन्नत जांच सेवाएँ प्रदान करेंगे। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र तूरे ने बताया कि संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग, उपचार व्यवस्था और सतत फॉलोअप की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी। शिविर का उद्देश्य कैंसर के शुरुआती लक्षणों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।
इसी के साथ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मजबूत आधार देने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल से संचालित भोरमदेव विद्यापीठ अब जिले के छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन का प्रमुख केंद्र बन चुका है। दिल्ली आईएएस अकादमी के संचालक श्री सौरभ चतुर्वेदी ने 15 नवंबर को छात्रों को सफलता के सूत्र बताए और कहा कि उपमुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन है कि संसाधनों की कमी छात्रों की प्रगति में बाधा न बने।
भोरमदेव विद्यापीठ के बाद अब जिला मुख्यालय में 4.41 करोड़ की लागत से उन्नत सुविधाओं से युक्त नालंदा परिसर का निर्माण भी शुरू होने जा रहा है, जो लाइब्रेरी, इंटरनेट और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ युवाओं को और बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराएगा।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की इन पहलों से जिले के आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा और युवाओं को सक्षम भविष्य की दिशा में मजबूत आधार मिल रहा है।



