जिले में युवाओं को रोजगार का अवसर: 3 दिवसीय प्लेसमेंट कैंप 3 से 5 दिसंबर तक

कवर्धा । जिले में निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 3, 4 और 5 दिसंबर 2025 को रोजगार कार्यालय परिसर, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
पहले दिन 3 दिसंबर को चौहान ऑटोमोबाइल एलएलपी (मारुति सुजुकी एरेना), ब्रांच कवर्धा द्वारा भर्ती की जाएगी। इसमें सर्विस एडवाइजर के 5 पद, टेक्निकल एडवाइजर के 5 पद, टेक्निशियन के 10 पद, तथा ड्राइवर के 3 पद शामिल हैं।
4 और 5 दिसंबर को एस.आई.एस. लिमिटेड, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होगी। सिक्योरिटी गार्ड के लिए निर्धारित शारीरिक मानक—168 सेमी ऊंचाई और 56 किलोग्राम वजन—जरूरी है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह निःशुल्क है और सभी नियुक्तियाँ निजी क्षेत्र के संस्थानों में की जाएँगी। चयन संबंधी सभी प्रक्रियाएँ नियोजक/संस्था द्वारा ही की जाएँगी। इच्छुक आवेदक कैंप में उपस्थित नियोजक या उनके प्रतिनिधि से पद, वेतनमान तथा कार्य संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को—
रोजगार पहचान पत्र,
सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
जाति एवं निवास प्रमाण पत्र,
आधार कार्ड,
एक पासपोर्ट साइज फोटो,
ड्राइविंग लाइसेंस (जहाँ लागू हो)
की मूल एवं छायाप्रतियाँ साथ लानी होंगी।
इस प्रक्रिया हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।




