कवर्धा: चॉइस सेंटर में 20 हजार की ठगी! ऑनलाइन पेमेंट करवाकर बिना पैसा दिए आरोपी फरार, दुकानदार ने 500 मीटर दौड़ाया फिर भी भाग निकला ठग, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

कवर्धा। शहर के एक चॉइस सेंटर में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दुकान संचालक से करीब 20 हजार रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करवाया और मौके पर नगभुगतान किए बिना ही फरार हो गए। दुकानदार ने तत्काल पीछा किया और आरोपी को लगभग 500 मीटर तक दौड़ाया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान से जुड़ी किसी भी जानकारी प्रदान करने वाले को 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की पहचान, पता या किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने में सूचित करें। अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।




