छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तय: रायपुर में सीएम साय, कवर्धा में संतोष पाण्डेय करेंगे ध्वजारोहण; देखें, आपके जिले में कौन फहराएगा तिरंगा

छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के जिलों में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी आधिकारिक सूची जारी कर दी है।

केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में मुख्य अतिथि
सूची के अनुसार, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में मुख्य समारोह में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में तिरंगा फहराएंगे। वहीं, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा, दयालदास बघेल गरियाबंद, केदार कश्यप बालोद, लखन लाल देवांगन कोरबा, श्याम बिहारी जायसवाल जशपुर, ओ.पी. चौधरी रायगढ़, लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर और टंकराम राम वर्मा जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।

सांसद और विधायक भी निभाएंगे अहम भूमिका
ध्वजारोहण करने वालों में सांसदों की भी अहम जिम्मेदारी है। बृजमोहन अग्रवाल बलौदाबाजार, विजय बघेल बेमेतरा, संतोष पाण्डेय कवर्धा, चिंतामणी महाराज बलरामपुर, रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, राधेश्याम राठिया सारंगढ़, कमलेश जांगड़े सक्ती, महेश कश्यप बीजापुर, भोजराज नाग कांकेर और देवेंद्र प्रताप सिंह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में तिरंगा फहराएंगे।

इसी तरह, विधायक पुन्नूलाल मोहले मुंगेली, धरमलाल कौशिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अमर अग्रवाल कोरिया, अजय चंद्राकर धमतरी, रेणुका सिंह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, लता उसेंडी कोंडागांव, विक्रम उसेंडी नारायणपुर, राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, किरण देव दंतेवाड़ा और धरमजीत सिंह सुकमा में मुख्य अतिथि होंगे।

सांस्कृतिक रंगों से सजेगा समारोह
प्रशासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाए। कार्यक्रम में परेड, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तय: रायपुर में सीएम साय, कवर्धा में संतोष पाण्डेय करेंगे ध्वजारोहण; देखें, आपके जिले में कौन फहराएगा तिरंगा

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तय: रायपुर में सीएम साय, कवर्धा में संतोष पाण्डेय करेंगे ध्वजारोहण; देखें, आपके जिले में कौन फहराएगा तिरंगा

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button