कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

बेटियों के सपनों को नई उड़ान: विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया में 8 निःशुल्क बस सेवा का संचालन किया प्रारम्भ, 1000 से अधिक छात्राओं को लाभ

पंडरिया। बेटियों की शिक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज से महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 8 निःशुल्क बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया। यह सेवा पंडरिया विधानसभा के उन ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगी, जहां आवागमन की कमी के कारण कई बेटियों की पढ़ाई बीच में ही रुक जाती थी।

11 अगस्त से शुरू हुई इस सेवा के पहले ही दिन कवर्धा, पिपरिया, सहसपुर लोहारा, पंडरिया और पांडातराई के ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाली छात्राओं ने इसका लाभ उठाया। बस के आगमन पर गांव-गांव में छात्राओं, उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और पूजा-अर्चना के साथ भव्य स्वागत किया।

भावना बोहरा ने बताया कि इस पहल के जरिए करीब 1000 छात्राओं को सीधे लाभ मिलेगा। पहले तीन बसों से यह सेवा सीमित क्षेत्रों तक थी, लेकिन वादा निभाते हुए 6 जुलाई को पाँच अतिरिक्त बसों को जोड़ा गया, जिससे अब कुल 8 बसें चल रही हैं। इन बसों से छात्राओं को घर से महाविद्यालय और महाविद्यालय से घर आने-जाने की सुरक्षित और आसान सुविधा मिलेगी।

बसों के रवाना होते ही गांवों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। परिजनों के चेहरों पर सुकून और बेटियों की आँखों में भविष्य के सपनों की चमक साफ नजर आ रही थी। कई अभिभावकों ने कहा कि अब न सिर्फ उनकी बेटियाँ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी, बल्कि उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी नहीं रहेगी।

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने भावुक होकर कहा, “यह मेरे लिए बेहद संतोषजनक क्षण है। बेटियों की मुस्कान और उनके माता-पिता की आँखों में उम्मीद की चमक देखना मेरे संकल्प की सबसे बड़ी सफलता है। यह बस सेवा सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि सैकड़ों बेटियों और उनके परिजनों के लिए अपने सपनों को पूरा करने की उम्मीद है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान और नारी शक्ति सशक्तिकरण की सोच से प्रेरित है। उनका लक्ष्य है कि पंडरिया की हर बेटी अपने सपनों की उड़ान भरे, पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और अपने माता-पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करे।

गांव-गांव में इस पहल की चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं – “भावना दीदी की गारंटी” अब बेटियों के लिए शिक्षा की नई राह बन गई है।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button