पीएम मोदी आज रायपुर पहुंचेंगे, तीन दिवसीय DGP–IG सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 7:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वह नवा रायपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 60वें DGP–IG सम्मेलन में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से सीधे एम-01 बंगले पहुंचकर पीएम रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन से सम्मेलन के सत्रों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 29 और 30 नवंबर को सम्मेलन में शामिल होने के बाद 30 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे।
इस वर्ष सम्मेलन की थीम ‘विकसित भारत : सुरक्षा आयाम’ रखी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद, आतंकवाद-निरोध, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, तथा पुलिसिंग में फोरेंसिक और एआई के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। देशभर से आए DGP और वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन देंगे और सुरक्षित भारत के निर्माण का रोडमैप तैयार करेंगे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष अधिकारियों के लिए व्यापक ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम-01 और गृह मंत्री अमित शाह एम-11 में ठहरेंगे। नए सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की व्यवस्था की गई है। कुल 33 राज्यों के DGP और पैरामिलिट्री फोर्सेज के 20 डीजी/एडीजी सहित 75 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी पीएम मोदी सम्मेलन में सीधे अधिकारियों से संवाद कर पुलिस प्रशासन में सुधार और देश की सुरक्षा रणनीति को नई दिशा देने पर जोर देंगे।




