विविध ख़बरें

जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले, एसपी ने जारी की सूची

मुंगेली। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कई थाना प्रभारियों समेत पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के मुताबिक निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को थाना प्रभारी फास्टरपुर से हटाकर सिटी कोतवाली मुंगेली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक रघुवीर चंद्रा को पथरिया से चिल्फी थाना प्रभारी और निरीक्षक प्रसाद सिंहा को रक्षित केंद्र मुंगेली से स्थानांतरित कर पथरिया थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

उप निरीक्षक स्तर पर भी फेरबदल किया गया है। गिरिजा शंकर यादव को सिटी कोतवाली से फास्टरपुर थाना प्रभारी, हरीश साहू को चिल्फी से लोरमी थाना प्रभारी, और सत्येंद्र पुरी गोस्वामी को लोरमी से स्थानांतरित कर सिटी कोतवाली मुंगेली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सुरेश कश्यप को चौकी प्रभारी साकेत से हटाकर प्रभारी डॉयल 112 नियुक्त किया गया है।

सहायक उप निरीक्षक रोशन टंडन को सिटी कोतवाली से चौकी प्रभारी साकेत भेजा गया है। धमेंद्र शर्मा को पहले लोरमी से जरहागांव भेजा गया था, लेकिन संशोधित आदेश के तहत अब उन्हें थाना सरगांव भेजा गया है। इसी तरह राजाराम साहू को रक्षित केंद्र मुंगेली से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष मुंगेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधान आरक्षक स्तर पर भी तबादले किए गए हैं। महेश राज को जरहागांव से खुडिया चौकी, अरुण कुमार नेताम को खुडिया चौकी से थाना पथरिया और विनोद थान योगी को पथरिया से सरगांव थाना भेजा गया है।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।
Back to top button