कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

गंडई खुर्द में सीसी रोड, पुलिया व नाली निर्माण कार्यों का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

कवर्धा। ग्राम पंचायत गंडई खुर्द में भाजपा शासन के तहत करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत हुई। इस दौरान सीसी रोड, पुलिया और नाली निर्माण सहित कई कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ट्रिपल इंजन की सरकार में ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है और गंडई खुर्द में शुरू हो रहे ये कार्य उसी श्रृंखला का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला अध्यक्ष एवं जिला सदस्य प्रतिनिधि मनीराम साहू उपस्थित रहे। उनके साथ बोड़ला मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास्तव, महामंत्री झम्मन चंद्रवंशी व राजेश साहू, मंडल भाजयुमो अध्यक्ष अमित वर्मा, जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष काशीराम उइके, पूर्व जनपद सदस्य काशीराम साहू, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत सरपंच रवि चंद्रवंशी, उपसरपंच संतोष चंद्रवंशी, बूथ अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी सहित पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button