कबीरधाम जिले में 21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान
942 बूथों पर 1.13 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

कवर्धा। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 21 से 23 दिसंबर 2025 तक व्यापक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के 942 पोलियो बूथों पर एक लाख 13 हजार 83 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। रविवार 21 दिसंबर को निर्धारित पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जबकि 22 एवं 23 दिसंबर को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी।
जिला स्तर पर तैयार कार्ययोजना के अनुसार विकासखंड कवर्धा में 28,525, बोड़ला में 24,758, सहसपुर लोहारा में 20,175 तथा पंडरिया में 39,625 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के सफल संचालन के लिए 1,884 टीम सदस्यों की तैनाती की गई है, जिनकी निगरानी 377 पर्यवेक्षक करेंगे। साथ ही जिला स्तर से मॉनिटरिंग टीम गठित कर विभिन्न विकासखंडों में निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि भारत में वर्ष 2011 के बाद पोलियो का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है, फिर भी सतत सर्विलेंस के माध्यम से इसकी निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि पोलियो संक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए एक साथ सभी बच्चों को अतिरिक्त खुराक देना आवश्यक है। अभियान के दौरान गुड़ फैक्ट्री, ईंट भट्ठे, बस स्टैंड, घुमंतू बसाहटों और शहरी स्लम क्षेत्रों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
डॉ. तुरे ने बताया कि अभियान को लेकर टीकाकर्मियों का प्रशिक्षण, वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक की उपलब्धता, दीवार लेखन और माइकिंग जैसी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर 2025, रविवार को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाएं। उन्होंने कहा कि “दो बूंद जिंदगी की” अभियान भारत की स्वास्थ्य सेवा की एक बड़ी उपलब्धि है, जो हर बच्चे के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की गारंटी देता है।




