छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमरायपुरसमाचार
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का तीसरा दिन: सदन में गूंजा राशन कार्ड का मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन में राशन कार्ड से जुड़ा मामला प्रमुखता से उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को घेरते हुए आरोप लगाया कि राज्य में राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एपीएल राशन कार्डों को गलत तरीके से बीपीएल कार्ड में बदला गया है, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों को नुकसान हो रहा है।
विधायक ने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मंत्री दयालदास बघेल ने आरोपों पर जवाब देते हुए विभागीय प्रक्रिया और नियमों का हवाला दिया।




