कबीरधाम पुलिस का सख्त एक्शन: ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और अनुशासनहीनता पर तीन आरक्षक बर्खास्त

कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्यच्युति के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लगातार ड्यूटी के दौरान शराब सेवन, अनुपस्थित रहने और विभागीय नियमों का उल्लंघन करने पर तीन आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
आरक्षक 52 अनिल मिरज
जांच में पाया गया कि अनिल मिरज बार-बार बिना सूचना लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहे, नोटिस तामील में लापरवाह रहे और पूर्व में 22 बार दंडित हो चुके हैं। उनकी कुल 334 दिनों की अनधिकृत अनुपस्थिति और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को गंभीर अनुशासनहीनता माना गया।
आरक्षक 517 आदित्य तिवारी
बंदी पेशी जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में न्यायालय परिसर के बाहर सो जाना, ड्यूटी छोड़कर फरार हो जाना और 91 दिनों की अनुपस्थिति ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को खतरे में डाला। पूर्व में भी कई बार नशे में पाए जाने और ड्यूटी से गायब रहने पर दंडित होने के बावजूद उनके व्यवहार में सुधार नहीं पाया गया।
आरक्षक चालक 272 राजेश उपाध्याय
एसपी कार्यालय में आमद देते समय नशे में पहुंचना, गणवेश में अव्यवस्था, अनर्गल बातें करना और स्टाफ से वाद-विवाद करना पुलिस आचार संहिता का सीधा उल्लंघन पाया गया। पूर्व दंडों के बाद भी आचरण में सुधार न लाने पर उन्हें भी सेवा से पृथक किया गया।
पुलिस विभाग का संदेश स्पष्ट
कबीरधाम पुलिस ने कहा है कि नशाखोरी, अनुशासनहीनता और कर्तव्यच्युति किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। विभाग में वही कर्मचारी रहेंगे जो प्रोफेशनलिज़्म, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के मानकों पर खरे उतरते हैं। ऐसे मामलों पर आगे भी शून्य सहिष्णुता की नीति जारी रहेगी।




