कवर्धा में कबीर चबूतरा निर्माण पर तनाव, जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने — पोस्टर फाड़ने पर भड़के संत प्रकाशमुनि साहेब, SP हटाने की मांग

कवर्धा। जिले के ग्राम नवागांव में कबीर चबूतरा निर्माण को लेकर चल रहा जमीन विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
कबीर पंथ के अनुयायियों का आरोप है कि कबीर चबूतरा में तोड़फोड़ की गई तथा उनके गुरु संत प्रकाशमुनि साहेब के पोस्टर फाड़े गए। इस घटना के बाद संत प्रकाशमुनि नाम साहेब अपने समर्थकों के साथ कवर्धा पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग भी सामने रखी है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कवर्धा पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
विवाद को लेकर एक पक्ष का कहना है कि जिस भूमि पर कबीर चबूतरा बनाया जा रहा है, वह विद्यालय के लिए आरक्षित है और निर्माण अवैध है। वहीं कबीर पंथ के अनुयायियों का दावा है कि उक्त भूमि पर वर्षों से समाज का भवन मौजूद है और नियमानुसार निर्माण किया जा रहा है।
प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जमीन की वैधानिक स्थिति की जांच कर नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पर प्रशासन और पुलिस की लगातार निगरानी बनी हुई है।




