Blog

मजबूत सड़क नेटवर्क से अंतिम छोर तक पहुंचेगी विकास की रौशनी – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, 18 करोड़ की लागत से दो प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, ग्रामीण अंचलों को मिलेगा सीधा लाभ

रायपुर।  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक  विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के साथ ही सड़क निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सुदृढ़ सड़क नेटवर्क किसी भी क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास की आधारशिला होता है। विष्णुदेव साय सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि अंतिम छोर पर बसे गांव तक भी मजबूत, सुरक्षित और सर्वमौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित किया जाए, जिससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की बेहतर सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें।

भूमिपूजन किए गए कार्यों में

मेन रोड से लासाटोला तक 15.20 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी लागत 9.89 करोड़ रुपये, तथा

एन.एच.-12ए से भेदली तक 12.91 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी लागत 8.13 करोड़ रुपये शामिल है।

इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होने से लासाटोला, बदराडीह, बम्हनी, महारटोला, नवागांव, नेवासपुर सहित आसपास के अनेक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, एनएच-12ए से भेदली मार्ग के निर्माण से भीमपुरी, झिरोनी, जिंदा, खैरझीटी खुर्द, कुटकी पारा, सोनपुरी एवं थूहा डीह के ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा, किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में सुविधा मिलेगी और गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना संभव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सड़क, पुल, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का संकल्प है कि हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाए।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन के प्रति आभार प्रकट किया।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button