कबीरधाम को मिली बड़ी सौगात : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज हेतु 60 पदों की स्वीकृति

मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़
कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा की सतत पहल से कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापना का सपना अब साकार होने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ गया है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नवीन मेडिकल कॉलेज हेतु 60 शिक्षकीय एवं कार्यालयीन पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह निर्णय कबीरधाम जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा शिक्षा और रोजगार अवसरों को नई ऊँचाई प्रदान करेगा। यह मेडिकल कॉलेज न केवल आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुँचाने में सहायक होगा, बल्कि कबीरधाम को प्रदेश के चिकित्सा मानचित्र पर नई पहचान भी दिलाएगा।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्वीकृत पदों में डीन 01, प्राध्यापक 07, सह प्राध्यापक 08, सहायक प्राध्यापक 10, सीनियर रेसिडेंट 05, जूनियर रेसिडेंट 05, प्रशासकीय अधिकारी 01, लाइब्रेरियन 01, कार्यालय अधीक्षक 01, सहायक कार्यालय अधीक्षक 01, मेडिको सोशल वर्कर 03, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 01, टेक्नीशियन 10, सहायक ग्रेड-2 01, सहायक ग्रेड-3 02, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट 01 तथा भृत्य 02 पद शामिल हैं।
इस स्वीकृति को उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की सतत पहल और समर्पित प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है। उन्होंने जिले में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को अपनी प्राथमिकताओं में प्रमुख स्थान दिया है।




