कबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कवर्धा प्रेस वार्ता में आंकड़ों के साथ बड़ा दावा: भाजपा के 2 साल, कांग्रेस के 5 साल पर भारी

कवर्धा। कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल की तुलना में उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में कबीरधाम जिले में कहीं अधिक व्यापक और ठोस विकास कार्य हुए हैं। यह बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने आज आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में आंकड़ों और तथ्यों के साथ कही।

प्रेस वार्ता में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अल्प समय में गरीब कल्याण, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खेल, पर्यटन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में जहां जिले में केवल 13,268 पक्के मकान स्वीकृत हुए थे, वहीं मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा के प्रयासों से मात्र दो वर्षों में 60 हजार से अधिक गरीब परिवारों को पक्के आवास की स्वीकृति दी गई है।

सड़क विकास के क्षेत्र में भी बड़ा अंतर सामने आया है। कांग्रेस शासन में पूरे जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 27 सड़कों के लिए 171 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, जबकि भाजपा सरकार के दो वर्षों में केवल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में ही 73 सड़कों के लिए 172 करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। पूर्व सरकार द्वारा जर्जर छोड़ी गई सड़कों का अब नवीनीकरण भी किया जा रहा है।

किसानों के सम्मान के लिए कवर्धा एसडीएम कार्यालय परिसर, लोहारा, बोडला और शक्कर कारखाना भोरमदेव में किसान विश्राम गृह बनाए गए हैं। वहीं सिंचाई रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बड़ौदा, जगमड़वा, घटोला, सुतियापाठ नहर विस्तार, छीरपानी जलाशय विस्तार, रेंगाखार जलाशय मरम्मत एवं रामपुर–भोरमदेव सकरी फीडर विस्तार के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में कबीरधाम को नया मुकाम दिलाते हुए 10 मई 2025 को भोरमदेव विद्यापीठ की स्थापना की गई, जहां गरीब एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पीएससी, व्यापम सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। एक वर्ष के भीतर ही यहां से आठ छात्रों का चयन शासकीय सेवाओं में हुआ है। इसके साथ ही 4.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नालंदा लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहेगी, जिसमें आधुनिक डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में भी ऐतिहासिक सुधार हुआ है। ग्राम घोठिया में 306 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। जिला अस्पताल कवर्धा में 4 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सीटी स्कैन मशीन शुरू की गई है। गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी, एंबुलेंस सुविधा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण सहित दो वर्षों में 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है।

खेल एवं युवा विकास के लिए गांव-गांव में मिनी स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए 146 करोड़ रुपये की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिससे भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, छेरकी महल और सरोदा जलाशय को जोड़ा जाएगा।

महिला सशक्तिकरण के तहत 19 महतारी सदन का निर्माण, 96 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण एवं प्रशिक्षण, 100 से अधिक दिव्यांगजनों को पेट्रोल चलित स्कूटी वितरण तथा सुदूर वनांचल क्षेत्रों में 5,000 से अधिक बैगा आदिवासियों को कंबल वितरण किया गया है।

बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए जिले में 8 नए विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनका शीघ्र भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। साथ ही गौ अभ्यारण्य का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे बेसहारा पशुओं को आश्रय और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

प्रेस वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य लोकचंद साहू एवं वीरसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button