कवर्धा में आज रजत जयंती राज्योत्सव का भव्य समापन — मुख्य अतिथि होंगे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्टार नाइट में पं. विवेक शर्मा देंगे प्रस्तुति

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज भव्य समापन होगा। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन समारोह का आयोजन आज शाम जिला मुख्यालय स्थित पी.जी. कॉलेज मैदान में किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा शाम 05ः30 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 07ः30 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। वे राज्योत्सव के समापन समारोह में सम्मिलित होकर जिलेवासियों के साथ छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी साझा करेंगे।
राज्योत्सव के अंतिम दिवस को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक पं. विवेक शर्मा और उनके साथी कलाकारों की प्रस्तुति होगी। ‘स्टार नाइट’ शीर्षक से आयोजित यह संध्या छत्तीसगढ़ी लोकगीतों, पारंपरिक संगीत और नृत्य की मधुर छटा बिखेरेगी। पं. शर्मा ‘मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारम-बार प्रणाम हे’, ‘बैला के घाघर’, ‘मोला बेटा कहिके बुलाए वो’ जैसे लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।
राज्योत्सव स्थल को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोकसज्जा की झलक से सजाया गया है। रोशनी, लोकपरिधान और पारंपरिक प्रतीकों से सुसज्जित पी.जी. कॉलेज मैदान में उत्साह का माहौल है। शहर के नागरिक, कलाकार और संगीतप्रेमी बड़ी संख्या में इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने की तैयारी में हैं।
राज्योत्सव के पहले दो दिनों में जहाँ लोककला, हस्तशिल्प और पारंपरिक नृत्यों ने दर्शकों को आकर्षित किया, वहीं आज की यह समापन संध्या पूरे आयोजन का सबसे चमकदार अध्याय बनने जा रही है। जब मंच पर “मोर छत्तीसगढ़ महतारी…” की स्वर लहरियाँ गूंजेंगी, तो पूरा कवर्धा प्रदेश की अस्मिता और गौरव में डूबा नजर आएगा।




